कोरोना मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा, दो हजार से अधिक नए मामले आए सामने

देहरादून: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। एक दिन में कोरोना के 500 से ज्यादा मामले सामने आयें हैं। मंत्रालय ने बताया कि कोविड के 2 हज़ार से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

देश में कोरोना की ताजा स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार सुबह अपडेट जारी करते हुए बताया कि, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,364 नए मामले दर्ज हुए हैं। मंगलवार के मुकाबले बुधवार को कोरोना के 535 मरीजों का इजाफा हुआ है। बुधवार को देश में कोरोना के 1829 मामले सामने आए थे।

मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 2,582 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं जबकि 10 लोगों की मौत हुई है। मरने वाले दस संक्रमितों में छह केरल और एक-एक आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस घटकर अब 15,419 हो गए हैं। वहीं, डेली पाजिटिविटी दर 0.50 फीसद हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अपडेट किए गए डेटा के बाद अब देश में कुल संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 4,31,29,563 हो गया हैं। वहीं महामारी की शुरुआत से अब तक देश में होने वालों की मौतों की संख्या 5,24,303 है। वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 0.04 फीसद है जबकि रिकवरी रेट 98.75 फीसद हो गया है। 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 228 मामलों की कमी दर्ज की गई है।

प्रतिदिन का पाजिटिविटी रेट 0.50 फीसद दर्ज हुआ है और साप्ताहिक पाजिटिविटी रेट 0.55 फीसद है। भारत में कोविड-19 मामलों का आंकड़ा 7 अगस्त 2020 को 20 लाख के पार चला गया था। 5 सितंबर को यह आंकड़ा 40 लाख के पार और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चला गया था। 28 सितंबर को संक्रमितों की संख्या 60 लाख से अधिक दर्ज की गई, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख ओर 19 दिसंबर 2020 को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ से अधिक हो गया था। पिछले साल यानि 2021 में 4 मई को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2 करोड़ के पार हो गया और 23 जून को यह ग्राफ 3 करोड़ से भी अधिक पर पहुंच गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *