देहरादून : प्रदेश में बड़े बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक चिंता बढ़ाने वाली खबर है। यूपीसीएल की ओर से नियामक आयोग में एक अपील दायर की गयी है जिसमे ओपेन एक्सेज से बिजली खरीदने वालीं बड़ी कंपनियों पर छह माह तक अतिरिक्त सरचार्ज लगाने की अपील की गई है, जिस पर जल्द ही आयोग निर्णय लेने जा रहा है।
बता दे कि उत्तराखंड में कई ऐसी कंपनियां हैं जो कि यूपीसीएल के अलावा बाहरी राज्यों से भी सस्ते दामों पर बिजली खरीदती हैं। इसकी वजह यह है कि उन्हें कई राज्यों से सस्ती बिजली मिल जाती है। इस ओपेन एक्सेज की वजह से यूपीसीएल को हर साल करोड़ों का नुकसान होता है क्योंकि यूपीसीएल ने इन कंपनियों में विद्युत आपूर्ति के लिए पूरी व्यवस्था बनाई हुई है।
इससे 100 किलोवाट से ऊपर के बड़े प्लांट या कंपनियां इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। लेकिन इससे यूपीसीएल को इससे घाटा हो रहा है, जिसकी प्रतिपूर्ति के लिए अब यूपीसीएल प्रबंधन ने नियामक आयोग में अपील दायर की है। और मांग की है कि अप्रैल से सितंबर के बीच बाहर से बिजली लेने पर अतिरिक्त सरचार्ज लगाया जाए, ताकि यूपीसीएल को जो घाटा हो रहा है उसकी कहीं न कहीं प्रतिपूर्ति हो सके। नियामक आयोग ने इस प्रस्ताव पर सभी हितधारकों के सुझाव ले लिए हैं। अब आयोग की ओर से इस सम्बन्ध में जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।