दबंगों की करतूत से ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, चौकी पर प्रदर्शन कर खटीमा-पीलीभीत मार्ग किया जाम

देहरादून: चुनावी रंजिशो के चलते मझोला के एक घर में करीब 12 दबंगों ने घुसकर एक परिवार को जमकर पीटा। जिसके बाद पीड़ित रिपोर्ट लिखने के लिए पुलिस चौकी पहुंचा तो वहां भी उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस की मौजूदगी में दबंगों ने तमंचे से फायर झोंक दिए। दबंगों की करतूत से ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। उन्होंने राजनैतिक दलों और भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों के साथ डेढ़ बजे चौकी पर प्रदर्शन करते हुए खटीमा-पीलीभीत मार्ग जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी आरोपियों की गिरफ्तारी के बिना जाम नहीं खोलने की जिद पर अड़े रहे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए खटीमा के साथ ही आसपास के थानों की पुलिस बुला ली गई। एएसपी ममता बोरा, सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी, कोतवाल नरेश चौहान ने निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया और धरने पर बैठे लोगों को जबरन उठाया। इस बीच भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी मौके पर पहुंच गए। वह मंगलवार को पीलीभीत में थे। उन्होंने कोतवाल नरेश चौहान से इस संबंध में पूछताछ की और कहा कि पीड़ित परिवार को हर हालत में न्याय मिलना चाहिए। किसानों से संबंधित मामलों में पुलिस की सही भूमिका रहनी चाहिए। कोतवाल चौहान ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अपराधी शीघ्र गिरफ्तार होंगे। इस मामले में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *