दून अस्पताल में सामान्य ऑपरेशन शुरू,ओपीडी मरीजो को भर्ती करना शुरू

देहरादून : राजधानी के दून अस्पताल में कोरोना के केस कम होने लगे है जिसके साथ ही व्यवस्थाएं बहाल होने लगी है। मंगलवार से यहां सामान्य ऑपरेशन शुरू हो गए हैं। इसके अलावा ओपीडी के माध्यम से सामान्य मरीजों को भर्ती करना शुरू कर दिया गया है।

दून अस्पताल को कोरोनाकाल के समय कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बनाया गया था I जिसकी वजह से दो माह से कोरोना की तीसरी लहर के चलते यहां पर ऑपरेशन बंद थे। करीब डेढ़ माह पहले आईपीडी भी बंद कर दी थी और ओपीडी भी सीमित थी। डिप्टी एमएस डा. एनएस खत्री बताया कि सर्जरी, हड्डी रोग, नेत्र रोग, ईएनटी, एनेस्थीसिया विभाग में ऑपरेशन शुरू हो गए हैं। इसके अलावा सामान्य ओपीडी से भर्ती भी शुरू हो गई है। मरीजों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए अलर्ट किया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *