देहरादून: डीजीपी अशोक कुमार ने यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन को जल्द ही शहर के सभी चौराहों पर ट्रैफिक लाइटों में टाइमर लगाने के निर्देश दिए हैं।
दून के ज्यादातर चौराहों पर अभी तक लाइटों में टाइमर नहीं हैं। जिसके चलते वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई-कई जगह तो इसी वजह से जाम भी लग रहा है। जिसकी शिकायत मिलने के बाद डीजीपी ने यातायात निदेशक को सभी चौराहों पर लाइटों में टाइमर लगवाने के निर्देश दिए और साथ ही यह निर्देश भी दिए हैं कि सभी चौराहों पर लाइटें सुचारू रूप से चलवायी जाएं।