राहुल गांधी कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में वर्चुअली सभा को करेंगे संबोधित

देहरादून: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में किच्छा और हरिद्वार जिले में ज्वालापुर पर अपनी छोटी सभाओं के साथ 70 विधानसभा क्षेत्रों के 140 स्थानों पर कार्यकर्त्‍ताओं को वर्चुअली संबोधित कर जीत का मंत्र देंगे। किच्छा में मंडी में राहुल किसानों के बीच जाएंगे। किसानों को लुभाने के लिए कांग्रेस हरसंभव प्रयास कर रही है। जिसके चलते राहुल किसानों के साथ संवाद करेंगे। साथ ही पार्टी ऋण माफी का वायदा कर किसानों को रिझाने की कोशिश करती रही है। किच्छा के बाद शनिवार अपराह्न करीब चार बजे राहुल ज्वालापुर में जवाहर लाल नेहरू युवा केंद्र में चुनावी सभा में शिरकत करेंगे। इस सभा में भी निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक अधिकतम 1000 लोग उपस्थित रहेंगे। पार्टी की रणनीति राहुल की सभाओं के माध्यम से कांग्रेस बूथ स्तरीय कार्यकर्त्‍ताओं का मनोबल बढ़ाने की हैI

प्रदेश के चुनावी महासमर में प्रत्याशियों की तस्वीर साफ होते ही प्रचार प्रक्रिया जोरो पर है। पार्टी उम्मीद में है कि एंटी इनकंबेंसी का हथियार इस बार चुनाव में भाजपा सरकार के खिलाफ जीत दिलाने में काम आएगा। इसलिए सरकार के खिलाफ आक्रामक प्रचार अभियान छेड़ा गया है। कोरोना संक्रमण के कारण बड़ी सभाओं पर रोक लगी हुई हैI ऐसे में पार्टी की कोशिश यही रहेगी कि वर्चुअल सभाओं के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं और कार्यकर्त्‍ताओं तक पहुंचा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *