देहरादून: बुधवार को बजट सत्र के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने धारा 370 हटने के बाद अब तक कुल 439 आतंकीयों के मारे जाने व प्रदेश में 541 आतंकी संबंधित गतिविधियां के होने कि जानकारी दी है।
केंद्रीय मंत्री ने राज्यसभा सांसद नीरज डांगी को एक लिखित जवाब में कहा की, जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद 5 अगस्त 2019 से 26 जनवरी 2022 तक 541 आतंकी घटनाएं हुई। इसके साथ ही 439 आतंकवादी मारे गए। इन घटनाओं में 98 नागरिकों की मौत भी हुई जबकि देश के 109 जवान शहीद हो गए। उन्होंने बताया कि इन घटनाओं के दौरान, किसी भी महत्वपूर्ण सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, लगभग 5.3 करोड़ रुपये की निजी संपत्ति के नुकसान का आकलन किया गया है।