देहरादूनः कोविड संक्रमण के चलते विधानसभा चुनाव के बीच राजनीतिक दलों की बड़ी रैलियों, रोड शो की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। चुनाव आयोग ने पहले ही एक फरवरी से रैलियों और रोड शो से रोक हटाने की घोषणा की थी, लेकिन अब सोमवार को आयोग ने समीक्षा बैठक कर इसे 11 फरवरी तक बढ़ा दिया है। तब तक के लिए प्रदेश में किसी भी राजनीतिक दल को रोड शो, पद यात्रा, साइकिल, बाइक, वाहन रैली करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
चुनाव आयोग के नए नियम के मुताबिक, घर-घर जाकर प्रचार करने वालों की संख्या की मौजूदगी अब 10 से बढ़ाकर 20 कर दी गयी है| इसके साथ ही जनसभाओं में अब 500 की जगह1000 लोगों को शामिल करने की अनुमति प्रदान कर दी है| इसमें कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।
आयोग ने यह भी तय किया है कि अब नेता डोर टु डोर प्रचार में 10 के बजाए 20 लोगों को साथ लेकर जा सकेंगे। इसी प्रकार इनडोर मीटिंग में भी 300 के बजाए 500 लोगों या उस हॉल की कुल क्षमता के 50 प्रतिशत लोगों को शामिल किया जा सकेगा। सभी राजनीतिक दलों की यह जिम्मेदारी होगी कि वह अपने प्रत्याशियों की हर सभा में कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन कराएं।