देहरादून: छह दिन के लंबे इंतजार के बाद पूर्व मंत्री हरक सिंह दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में शामिल हो गए। हरीश रावत भी इस अवसर पर मौजूद थे।
भाजपा व मंत्री पद से बर्खास्त होने के बाद हरक सिंह रावत के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन पिछले 6 दिन तक उनके शामिल ना होने से तरह-तरह की चर्चाएं गर्म थी, यहां तक की उनकी फिर से भाजपा में शामिल होने को लेकर भी सोशल मीडिया पर चर्चाएं चल रही थी। लेकिन अंततः आज वह एक बार फिर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं, अब वह कहां से चुनाव लड़ेंगे यह फिलहाल कांग्रेस ने नहीं बताया हैं।
हरक सिंह रावत 18 मार्च 2016 को विद्रोह करते हुए 9 अन्य बागियों के साथ कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल से और पार्टी से निकाले जाने के बाद से हरक की कई दिनों से कांग्रेस में वापसी की अटकलें थीं,जिस पर आज विराम लग गया।