सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिक कल्याण अधिकारियों ने गणेश जोशी को बैच लगाकर किया सम्मानित

देहरादून : प्रत्येक वर्ष 7 दिसंबर को सशस्त्र सेनाओं के बलिदान की याद में भारत के नागरिक इस दिन को सशत्र झंडा दिवस के रूप में मानते हैI इस दिन देश के वीर शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन रखा जाता है। वहीं भारतीय नागरिक सेना के झंडे को प्रतीक के रूप में लगाकर तथा सहयोग राशि देकर गौरवान्वित महसूस करते हैंI

आज मुख्यमंत्री आवास पर सशत्र झंडा दिवस मनाया गयाI जहाँ सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद रहे I सैनिक कल्याण अधिकारियों द्वारा गणेश जोशी को बैच लगाया गया। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी स्वयं पूर्व सैनिक रह चुके हैं, इसलिए उन्होंने जनता से सैनिकों के हित में अधिक से अधिक संख्या में धनराशि एकत्रित करने की अपील की है।
बॉर्डर पर तैनात सैनिकों में आए दिन कोई ना कोई या तो अपंग या शहीद हो जाता है , इन वीर शहीदों के बच्चों, वीरांगनाओं, अपंग सैनिकों और सेवानिर्वित वीर सैनिकों को सम्मान पूर्वक जीने के लिए केंद्र व राज्य सरकार अनेक कल्याणकारी योजनाओं का सफल संचालन कर रही है वहीं आम नागरिक झंडा दिवस के अवसर पर अपनी इच्छा अनुसार सहयोग राशि देकर गौरवान्वित महसूस करते हैं जो कि देश के प्रति संवेदनशील और जिम्मेदार नागरिक होने की अनुभूति करवाता है।


इस अवसर पर निदेशक सैनिक कल्याण मेजर योगेंद्र यादव, कर्नल बी.एस रावत कर्नल, एम.एस जोधा उपनिदेशक सैनिक कल्याण सूबेदार मेजर एम. एल भट्ट और हेम चौबे भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *