देहरादून: गुरुवार को कांग्रेस उत्तराखंड में हाल ही में आई दैवीय विपदा के पीड़ितों की उपेक्षा के खिलाफ सचिवालय गेट के सामने एक दिवसीय सांकेतिक धरना-उपवास करेगी। इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व सीएम हरीश रावत सहित तमाम नेता शामिल होंगे।
कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं मीडिया सलाहकार सुरेंद्र कुमार ने बताया कि विगत 7, 18 एवं 19 अक्तूबर को राज्य के विभिन्न स्थानों पर भीषण दैवीय आपदा आने के कारण कई लोेगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। आपदा में जानमाल का भारी नुकसान हुआ था।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के तमाम नेताओं ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। कांग्रेस ने सरकार से पांच दिन में आपदा पीड़ितों को राहत पहुंचाने की मांग की थी, लेकिन राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में अब तक जरूरी कदम नहीं उठाए गए हैं। इसलिए पार्टी आज धरना-उपवास के माध्यम से सरकार को जगाने का काम कर रही है।