सीएम धामी ने दी प्रदेश में विकास कार्यों हेतु 391 करोड़ से अधिक की वित्तीय स्वीकृति

देहरादून: प्रदेश में विभिन्न विकास कार्यों हेतु केन्द्रीय सड़क अवसंरचना निधि (सी.आर.आई.एफ) के तहत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 391 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने जनपद टिहरी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र नरेन्द्रनगर में लक्ष्मणझूला में वैकल्पिक सेतु के निर्माण हेतु 68 करोड़ 86 लाख रूपये, गदरपुर.दिनेशपुर.मदकोटा.हल्द्वानी मोटर मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण हेतु 58 करोड़ 6 लाख रूपयेए जनपद अल्मोड़ा में धारी डोबा गिरेछीना मोटर मार्ग का सुदृढ़ीकरण हेतु 15 करोड़ 45 लाख रूपये, सुवाखोली.अलमस.भवान.नगुण मोटर मार्ग का डी.बी.एमण्, बी.सी. द्वारा पक्कीकरण एवं सड़क सुरक्षा कार्य हेतु 55 करोड़ 35 लाख रूपये, जनपद पिथौरागढ़ में गुप्तड़ी.पाताल भुवनेश्वर मोटर मार्ग के राईडिंग क्वालिटी का सुधारीकरण कार्य हेतु 12 करोड़ 92 लाख रूपये, जनपद ऊधमसिंह नगर के नगला.किच्छा राज्य मार्ग को दो लेन पेव्ड शोल्डर सहित चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण हेतु 53 करोड़ 74 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मरचूला.सराई क्षेत्र. बैंजरो.सतपुली राज्य मार्ग के सुदृढ़ीकरण हेतु 11 करोड़ 94 लाख रूपयेए बड़ावाला.कटापत्थर.जुड्डो मोटर मार्ग का सुदृढ़ीकरण हेतु 28 करोड़ 63 लाख रूपये, चम्बा.कोटी कॉलोनी.भागीरथीपुरम मोटर मार्ग का सुदृढ़ीकरण हेतु 24 करोड़ 97 लाख रूपये, जनपद चमोली में मींग गधेरे से गढ़कोट तक मोटर मार्ग का सुधारीकरण हेतु 12 करोड़ 58 लाख रूपये, रूड़की.लक्सर.बालावाली मोटर मार्ग का चौड़ीकरण हेतु 25 करोड़ 18 लाख रूपये, जनपद चमोली में पोखरी.कर्णप्रयाग मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं बी.एम, एस.डी.बी.सी. से डामरीकरण हेतु 23 करोड़ 37 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।
इसके साथ ही राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज ज्वालापुर धीरवाली के भवन निर्माण हेतु मुख्यमंत्री ने 1 करोड़ 66 लाख रूपये की स्वीकृति भी प्रदान की है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई घोषणा के क्रम में जनपद ऊधमसिंह नगर के विधानसभा क्षेत्र खटीमा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, दियूरी का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वण् श्री विशन सिंह मुडिला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, दियूरी, खटीमा किये जाने को स्वीकृति प्रदान की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *