देहरादून: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने तंज कसते हुए कहा कि जेपी नड्डा प्रदेश की जनता की सुध लेने यहां पर नहीं आए। दर्शन भारतीय जनता पार्टी में कई कार्यकर्ता अपनी पार्टी से नाराज चल रहे हैं और इसी अंतर कला को मिटाने के लिए जेपी नड्डा उत्तराखंड आए हैं।
आपको बता दें की भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल अपने दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हरिद्वार पहुंचे। उत्तराखंड पहुंचने के बाद उन्होंने हरिद्वार में रात्रि विश्राम करके आज हरिद्वार में ही पूर्व सैनिक अपने कार्यकर्ताओं के साथ-साथ कई संतों से भी मुलाकात करेंगे।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने जेपी नड्डा के उस बयान पर टिप्पणी करते हुए तंज किया जिसमें जेपी नड्डा ने पार्टी से नाराज चल रहे लोगों की सूची बनाने की बात कही थी।
इसके अलावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल यह भी बताया कि वह आज से 25 अगस्त तक रुद्रप्रयाग चमोली और अल्मोड़ा के दौरे पर रहेंगे जहां कई जगह जाकर वह अपने कार्यकर्ता और लोगों से उनकी परेशानियों के बारे में बात करेंगे।