पौड़ी: चौबट्टाखाल क्षेत्र में आदमखोर गुलदार के हमले लगातार बढ़ रहे हैं। गुलदार आए दिन किसी न किसी को या तो घायल कर रहे हैं या फिर अपना निवाला बना रहे हैं। पौड़ी जिले के एकेश्वर विकासखंड में भी इस तरह के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
बताते चलें कि कल देर शाम को घास लेने गई इसोटी गांव की सावित्री देवी पर गुलदार ने हमला कर दिया। 51वर्षीय इसोटी देवी ने गुलदार का सामना किया और उस पर दरांती से हमला कर भागने पर मजबूर कर दिया। लेकिन, गुलदार हमले से वो गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गई।
कांग्रेस प्रदेश सचिव युवा नेता कवींद्र इष्टवाल ने कहा कि कब तक लोग ऐसे ही अपनी जान का खतरा मोल लेते रहेंगे। लोग बेमौत मारे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार या तो इन गुलदारों को मराने के आदेश दे।
वही गढ़वाल डीएफओ का कहना है कि दम देवल रेंज में पिंजरे लगा दिए गए हैं और ग्रामीणों को आवत भी कराया गया है कि वे शाम के वक्त अकेले ना घूमें और अपने आस पास साफ-सफाई रखे व समय समय पर झाड़ियों का कटान करते रहे जिससे गुलदार को छुपने की जगह न मिल पाए।