मुख्य सचिव ने देहरादून-टिहरी के 500 गांवों के लिए दिए ये सख्त निर्देश, जाने पूरी खबर…

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में सचिवालय में राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन के अंतर्गत जल जीवन मिशन की चतुर्थ शीर्ष समिति की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को इस मिशन के तहत संचालित सभी प्रोजेक्ट्स को जून 2024 तक पूरा करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि देहरादून तथा टिहरी जनपदों में 500 गांवों को स्वच्छ सुजल ग्राम बनाने के पायलट प्रोजेक्ट के लिए तत्परता और गम्भीरता के साथ कार्य किया जाए।

इसके अलावा सीएस राधा रतूड़ी ने जल जीवन मिशन के प्रोजेक्ट्स की थर्ड पार्टी मॉनिटरिंग को भी टाइम बाउण्ड करवाने और जल जीवन मिशन (एसडब्ल्यूएसएम तथा डीडब्ल्यूएसएम ) के कर्मचारियों का मूल्यांकन के आधार पर वेतन मे वृद्धि करने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि सभी 13 जिलों में शत् प्रतिशत फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन कवरेज को पूरा करने के साथ ही स्कूलों में पेयजल, बेसिन और शौचालयों में जलापूर्ति के सौ फीसदी लक्ष्य को पूरा किया जाए।

इस बैठक पर सचिव अरविन्द सिंह ह्यांकी, अपर सचिव डॉ. अहमद इकबाल,  नितिन भदौरिया एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।