हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने जनपद अन्तर्गत राजकीय एवं ग्राम समाज की भूमि पर हुए अवैध कब्जों को हटाने के अभियान के तहत कार्रवाई की। जिलाधिकारी के आदेश के बाद उपजिलाधिकारी हरिद्वार अजयवीर सिंह के दिशा-निर्देशन में तहसील हरिद्वार प्रशासन द्वारा सरकारी भूमि की कड़ी निगरानी की जा रही है। उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह, तहसीलदार प्रियंका रानी, नायब तहसीलदार वेदपाल सैनी, राजस्व निरीक्षक रमेश चन्द, राजस्व निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह व राजस्व उपनिरीक्षक सुभाष , सुन्दर सिंह तोमर की टीम द्वारा पुलिस बल की उपस्थिति में एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए तीन राजस्व ग्रामों की सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इससे तहसील क्षेत्र अन्तर्गत अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। अतिक्रमण का प्रकरण संज्ञान में आने पर तत्काल नियानुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में ग्राम बिशनपुर झरड़ा अहतमाल परगना ज्वालापुर तहसील और गंगाजी सम्पत्ति ग्राम समाज की भूमि पर मै श्री साई ट्रेडिंग द्वारा अपने भंडारण में शामिल कर दीवार बनाकर अवैध कब्जा करने की शिकायत प्राप्त हुई। इस प्रकरण में नायब तहसीलदार फेरूपुर की अध्यक्षता में गठित टीम द्वारा अतिक्रमण की पुष्टि किये जाने पर अतिक्रमणकारी को पर्याप्त अवसर दिये गए। इसके बाद भी अतिक्रमण स्वयं न हटाने के कारण उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह द्वारा राजस्व टीम व पुलिस बल की उपस्थिति में अतिक्रमण को हटाकर सवा दो बीघा सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त करायी गयी।